जबलपुरमध्य प्रदेश
रेलवे कर्मी के सूने मकान का टूटा ताला : पैत्रिक गहने और 20 हजार लेकर चोर हो गए रफूचक्कर

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के स्टार सिटी में देर रात एक रेलवे कर्मी के सूने मकान का ताला तोड़कर शातिर चोरों ने घर की अलमारी में रखे पैत्रिक गहने और नगद 20 हजार रुपये गायब कर चंपत हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि विनय नागवंशी 37 वर्ष निवासी स्टार सिटी फेस 4 ने बताया कि वह रेल्वे में नौकरी करता है। देर रात अपनी परिवार सहित अपने बड़े भाई अरविन्द नागवंशी के गृहप्रवेश की पूजा में शामिल होने तिलहरी गया था। पड़ौसी ने उसे मोबाइल पर बताया कि घर के गेट का कुंदा टूटा है । जब वह घर वापस आया तो देखा दोनों बेडरूम के कवर्ड खुले थे दीवान पर कपड़े फैले थे गोदरेज की आलमारी का लॉक टूटा था लॉकर में रखे सोने चांदी के जेवर एवं उनके बिल तथा कवर्ड में रखे 20 हजार रूपये गायब थे।