रुपयों का तकाजा करने युवक को घर से बुलाकर मार मार कर किया अधमरा
लहूलुहान हालत में पहुंचा थाने मामला दर्ज

जबलपुर यश भारत| हनुमान ताल थाना अंतर्गत मंडी मदार टेकरी में दरमियानी रात रुपयों का तकाजा करते हुए 2 दबंगों ने घर से बुलाकर एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी शोर सुनकर दौड़े आसपास के लोगों के आने पर आरोपी युवा को छोड़कर मौके से फरार हो गए लहूलुहान हालत में थाने पहुंचे पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है|
हनुमान ताल थाना पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मंडी मदार टेकरी निवासी 21 वर्षीय मोहम्मद हामिद पिता मोहम्मद कुरेशी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि दरमियानी रात क्षेत्र के 2 दबंगों ने रुपयों का तकाजा करते हुए उसको फोन करके घर से बुलाया और पोस्ट ऑफिस वाली गली में ले जाकर गालियां देने लगे जब उसने विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए पुलिस ने मामला पड़ताल में लिया है|