जबलपुरमध्य प्रदेश
रानी दुर्गावती चिकित्सालय में शिशुओं के चिकित्सकीय उपकरण किए दान

जबलपुर, यशभारत। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय एसएनसीयू विभाग में अति गंभीर भर्ती शिशुओं के उपचार हेतु पीएमओ लाइन 150 सेमी, एक हजार चिकित्सकीय उपकरण की आवश्यकता था। जिसके बाद डॉक्टर संजय मिश्रा क्षेत्रीय संचालक जबलपुर, डॉक्टर रत्नेश कुररिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सुभाष शुक्ला जिला प्रबंधक जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र आरबीएसके जबलपुर द्वारा दान स्वरुप में रानीदुर्गावती विवि को उपलब्घ कराई गई।