अधारताल के ग्राम पिपरिया की घटना, लापता युवक की तलाश में जुटी पुलिस
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जबलपुर, अधारताल के ग्राम पिपरिया से गुजरने वाली परियट नदी में गुरुवार को पांच युवक स्नान करने पहुंचे। पांचों तैरते हुए नदी के दूसरे किनारे पर पहुंचे, लेकिन लौटते चार युवकों ने तो जहां नदी पार कर ली, वहीं एक नदी में बह गया। सूचना मिलते ही अधारताल और एसडीआरएफ की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम बोट लेकर नदी में उतरी लेकिन देर शाम तक युवक की तलाश नहीं की जा सकी।
अधारताल पुलिस ने बताया कि ग्राम पिपरिया निवासी जुम्मन यादव का बेटा अतुल यादव उर्फ अत्तू (20) चचेरे भाई राहुल यादव समेत अन्य के साथ गुरुवार दोपहर परियट नदी में स्नान करने गया था। पांचों तैराकी जानते थे। इसलिए नदी में कूद पड़े।