रांझी में प्रेमिका से लड़कर प्रेमी ने लगाई फांसी : 3 साल से था अफेयर, पुलिस ने कहा- कानूनी कार्रवाई के डर से दे दी जान

जबलपुर, यशभारत। रांझी थाना अंतर्गत मानेगांव मुखर्जी चौक में एक युवक ने पेड में फंदा बनाकर फांसी लगा ली। दरअसल युवक का प्रेमिका से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उसने मौत का रास्ता चुन लिया। वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि युवक ने कानूनी कार्रवाई से बचने मौत को गले लगा लिया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। अब पूरी पड़ताल के बाद ही स्थिति स्पस्ट हो सकेगी।
थाना प्रभारी सहदेवराम साहू ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संतोष कोल 22 साल रांझी का निवासी है जो पेशे से मजदूरी का काम करता था। बताया जा रहा है कि युवक का एक युवती से करीब 3 सालों से अफेयर चल रहा था।
फोन में हुई लड़ाई का मौत से अंत
युवक का दो तीन दिन से प्रेेमिका से झगड़ा चल रहा था। जिससे तनाव में आकर युवक में आकर युवक ने छत से सटे पेड में फंदा डालकर फांसी लगा ली। लोगों ने जैसे ही युवक को पेड में लटका हुआ देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जांच में है। जिसमें पता चला है कि प्रेमिका, मृतक युवक के ऊपर कानूनी कार्रवाई का दबाव बना रही थी। शायद उसी के चलते युवक ने जान दे दी। अब पूरी जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।