
जबलपुर,यशभारत। स्टेट बैंक कॉलोनी सिंगल स्टोरी नर्मदा नर्सरी स्कूल के बाजू से रहने वाले उमेश तिवारी गुड्डा पिता एडवोकेट स्व श्री डीपी तिवारी उम्र 57 वर्ष का दुखद निधन हो गया है अंतिम संस्कार दोपहर 1:00 बजे निज निवास से प्रारंभ होकर रानीताल की ओर प्रस्थान करेगी | आप श्री राकेश तिवारी दिनेश तिवारी के छोटे भाई एवं आदि तिवारी के पिताजी थे, एवं नचिकेता स्कूल विजय नगर में शिक्षिका श्रीमती कीर्ति तिवारी के पति थे।







