जबलपुरमध्य प्रदेश
रांझी में पुलिस के डर से आरोपी ने किया सेरेंडर : प्राणघातक हमला कर हो गया था फरार

जबलपुर, यशभारत। रांझी के झंडा चौक में महिला के ऊपर प्राणघातक हमला कर, दोस्त के साथ फरार हुए 307 के आरोपी ने कोर्ट में सेरेंडर कर दिया। गत दिवस पुलिस ने आरोपी के दोस्त को घेराबंदी कर दबोच लिया था। कोर्ट से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती मीना सिंग पति नारायण सिंग निवासी झंडाचौक के ऊपर लोहे के पाइप से प्राणघातक हमला कर, फरार हुए आरोपी किरण ङ्क्षसग राजपूत पिता मदन सिंग 36 साल अपने दोस्त राहुल सिंग पिता रामजी सिंग 30 साल के साथ फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राहुल को दबोच लिया था। जिसके बाद पुलिस के डर से आरोपी किरण सिंग ने सेरेंडर कर दिया। जिसे पुलिस ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया और पूछताछ कर वारदात में प्रयुक्त पाइप जब्त किया।