मोबाइल चोरी होने पर वबाल : बेटे, माता-पिता पर लोहे के पाइप, ईंट से हमला कर किया लहूलुहान, तोडफ़ोड़

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर में मोबाइल चोरी की बात को लेकर आरोपी एक राय होकर पहले तो पीडि़त के घर में घुसकर जमकर गालीगलौच की और फिर बेटे और माता-पिता पर लोहे के पाइप और ईंट से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि अमन शर्मा 22 वर्ष निवासी रीवा कालोनी रामपुर ने बताया कि जोगनी माता मंदिर के सामने चायनीज की दुकान लगाता है । देर रात वह दुकान बंद कर घर आकर खाना खा रहा था तभी निखिल ठाकुर अमन ठाकुर, भानू प्रताप ठाकुर, लालू ठाकुर आये और मोबाइल चोरी के पुरानी बुराई को लेकर गाली गलौज करने लगे, उसने बाहर निकलकर गालियां देने से मना किया तो सभी गेट के अंदर घुस आए और लोहे के पाईप से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। उसके पापा बीच बचाव करने लगे तो ईंट से हमलाकर पापा मां पर हमला कर घायल कर दिया और घर के अंदर घुसकर घर का सामान तोडफ़ ोड़ कर दी।