इंदौरकटनीजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

फोटो लेने के चक्कर में पानी में डूबा युवक

जबलपुर। शहर के अमखेरा निवासी शहाबुद्दीन रविवार को दोस्तों के साथ बरगी डैम पिकनिक मनाने गया था, जहां नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। घटना के 21 घंटे बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहाबुद्दीन अपने दोस्तों गुलाम बारिश, समीर मंसूरी, मुहम्मद हुसैन व अन्य साथियों के साथ बाइक से डैम पहुंचा था। नहाने से पहले युवकों ने कुछ फोटो लिए और फिर पानी में उतर गए। उसी दौरान शहाबुद्दीन गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन विफल रहे।जानकारी मिलते ही बरगी चौकी प्रभारी सरिता पटेल पुलिस और एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। रविवार रात अंधेरा होने की वजह से सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा, लेकिन सोमवार सुबह से दोबारा तलाश शुरू की गई, जो अभी भी जारी है।शहाबुद्दीन वेल्डिंग का काम करता था। उसके परिवार में माता-पिता, पत्नी, दो छोटे बच्चे और एक बहन हैं। बेटे की खबर सुनते ही पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। गौरतलब है कि बरगी डैम क्षेत्र में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सुरक्षा उपायों की कमी अब भी चिंता का विषय बनी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App