मैजिक बॉक्स से आंगनबाड़ी केंद्र और शासकीय प्राथमिक शाला में वितरित भोजन की गुणवत्ता का लिया टेस्ट
खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा ग्राम मारूताल एवं कोटा तला स्थितआंगनबाड़ी केंद्र एवं शासकीय प्राथमिक शाला कोटा तला का किया गया औचक निरीक्षण
दमोह|कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया ने निरीक्षण कार्यवाही करते हुए दमोह के ग्राम मारूताल स्थित शासकीय आंगनबाड़ी केन्द्र एवं ग्राम कोटा तला स्थित शासकीय आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 131 एवं 132 एवं शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम कोटा तला का निरीक्षण कर मौके पर तैयार आलू टमाटर की सब्जी, खीर एवं पुड़ी की गुणवत्ता जांच की गई है।
ग्राम मारूताल एवं कोटा तला के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में मां राधिका स्व सहायता समूह द्वारा भोजन वितरित किया जाता है एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन शमा स्व सहायता समूह द्वारा वितरित किया जाता है। उक्त सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय में भोजन वितरित करने वाले स्व सहायता समूह के संचालकों को गुणवत्ता युक्त शुद्ध एवं सुरक्षित भोजन का निर्माण एवं वितरण करने के निर्देश दिए गए। मौके पर मैजिक बॉक्स की सहायता से तैयार भोजन, खीर, पूड़ी एवं आलू टमाटर की सब्जी की गुणवत्ता की जांच की गई।