जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
मेडिकल चिकित्सालय की नवागत डीन से यशभारत की चर्चा:मेडिकल अस्पताल की दीवारें निजी अस्पतालों जैसी नहीं लेकिन यहां जैसा इलाज कहीं नहीं

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल चिकित्सालय की नवागत डीन डॉक्टर गीता गुईन ने आज शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। नवागत डीन ने यशभारत से चर्चा करते हुए कहा कि मेडिकल चिकित्सालय की दीवारें भले ही निजी अस्पतालों जैसी नहीं है लेकिन यहां से बेहतर इलाज किसी भी अस्पताल में नहीं है। नवागत डीन ने लोगों से अपील की है कि वह निजी अस्पताल इलाज के जाने से पहले एक बार मेडिकल जरूर आए। मेडिकल चिकित्सालय में इलाज में थोड़ा समय जरूर लग सकता है लेकिन इलाज सबसे बेहतर होता है।


छात्रों को समाज से जोडऩा पहली प्राथमिकता रहेगी
नवागत डीन ने चर्चा में आगे बताया कि चिकित्सा शिक्षा और छात्रों को समाज से जोडऩा है। बहुत से छात्रों को मालूम नहीं हो पाता है कि गरीबी क्या होती है।
गरीब मरीज को खुश होकर यहां से जाए
डीन ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकता रहेगी कि नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल में भर्ती होने वाला प्रत्येक मरीज और उनके परिजन यहां से खुश होकर जाए। हमारी कोशिश रहेगी कि लोग यहां से स्वस्थ्य होकर घर वापस लौटें।