जबलपुरमध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री शिवराज और प्रभारी मंत्री भार्गव आज आएंगे जबलपुर : स्थानीय कार्यक्रमों के साथ विभागों की करेंगे बैठक

जबलपुर, यशभारत। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम शहर आएँगे। उनके साथ प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव भी आएंगे। इस दौरान वे जिला प्रशासन, नगर निगम, स्मार्ट सिटी सहित कई अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री शाम 5 बजे स्टेट हेंगर भोपाल से प्लेन द्वारा प्रस्थान कर शाम 5.35 बजे डुमना एयरपोर्ट पहुँचेंगे। स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद 9 बजकर 30 मिनट पर भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सर्किट हाउस में पहुँचकर वहाँ की व्यवस्थाओं व मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुँचकर बैठक व्यवस्थाओं को देखा। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित भी रहें।