आईपीएस और रिटायर्ड डीआईजी मनोहर वर्मा के खाते से गायब हो गए 7 लाख, दो आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर,यश भारत।आईपीएस और रिटायर्ड डीआईजी मनोहर वर्मा के साथ सात लाख की ठगी का मामला सामने आया है।गोराबाजार थाना प्रभारी लवकेश उपाध्याय ने बताया कि रिटायर्ड डीआईजी मनोहर सिंह वर्मा का इंडसइंड बैंक तिलहरी शाखा में सेविंग खाता है। 13 जनवरी को उक्त खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा 6 लाख 99 हजार रूपए निकाल लिए गए थे। शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने की ठगी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साइबर फ्रॉड के इस प्रकरण के तार छग से जुड़ रहे है। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है। जिनके पकड़े जाने के बाद पूरा मामला साफ हो सकेगा। विदित हो कि आईपीएस मनोहर वर्मा शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , डीआईजी ,अन्य शहरों में एस पी और पुलिस विभाग में बड़े पदों पर कार्यरत रह चुके हैं
इन्हें पकड़ा गया-पतासाजी के दौरान साईबर सेल प्रभारी एवं क्राईम ब्रांच की टीम की मदद से खाते से ट्रंासफर की गई रकम के संबंध में जांच की गई। जिसके बाद सृजल रजक पिता राजेश रजक 23 वर्ष निवासी जय प्राश नगर हनुमान मंदिर के पीछे आधारताल, विशाल नामदेव पिता बब्लू नामदेव 25 वर्ष निवासी चांदमारी तलैया संजय नगर को पकड़ा गया।
छग रवाना होगी टीम– प्रकरण में इंडेसइंड बैंक बिलासपुर (छग) के खाते धारक हिमांशु बाघ यादव साउथ इंडियन बैंक रायपुर (छग), एचडीएफसी बैंक के खाता के खाता धारक एवं सारस्वत को-ओपरेटिव बैंक लिमिटेड नागपुर के खाता धारक अरमान की तलाश की भी तलाश जारी है। इसके अलावा अनमोल डेनियल उर्फ अन्ना तथा कमल वारस्कर के नाम भी सामने आए है। जिसकी भी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
2 चेकबुक, 11 डेविट कार्ड, 3 मोबाइल जप्त-पकड़े गए आरोपी सृजल रजक से दो चेक बुक,3 डेविट कार्ड एवं एक मोबाइल एवं विशाल नामदेव से 8 विभिन्न बैंको के डेविट कार्ड, 2 मोबाइल जप्त कर कब्जा किए गए। कार्रवाई मेें थाना प्रभारी गोराबाजार लवकेश उपाध्याय, क्राईम ब्रांच टीम तथा साईबर सेल टीम थाना गोराबाजार से उनि भोलाप्रसाद मरावी, सउनि विश्वेश्वर वर्मा, प्रआर राजेश शर्मा, प्रआर राजेश गौतम, आरक्षक खेमचंद, आर अमित की उल्लेखनीय भूमिका रही।