जबलपुरमध्य प्रदेश
बंटवारे को लेकर पिता ने बेटे पर किया ईंट से हमला, खोल दिया सिर : भाई मारपीट कर फरार

जबलपुर, यशभारत। थाना कोतवाली अंतर्गत बंटवारे को लेकर कलियुगी पिता ने अपने बेटे पर ही ईंट से हमला कर सिर लहूलुहान कर दिया। इतना ही नहीं जब उसने विरोध किया तो भाई भी मारपीट कर फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि अंकुर सेन 32 वर्ष निवासी न्यू कालोनी चेरीताल ने पुलिस को बताया कि वह अपने पिता भगवान दास सेन के साथ रहता है इसी मकान में मां पुष्पा सेन, भाई दीपक सेन एवं भाभी बबीता सेन भी साथ में रहते हैं । लगभग ढेड़ माह पहले उसके घर की लाईट पिताजी ने काट दी थी आज वह अपने पिता से घर का बंटवारा करने के लिये गया तो पिता भगवान दास एवं भाई दीपक सेन गाली गलौज करने लगे, बड़े भाई ने हाथ मुक्कों से मारपीट की एवं पिता ने ईंट का टुकड़ा उठाकर सिर में मारकर लहूलुहान कर दिया।