प्रणय लीला में चूर नाग-नागिन VEDIO:जबलपुर की एक कॉलोनी में जमाया डेरा, लोगों मे दहशत का माहौल

जबलपुर, । बारिश के समय अक्सर जंगलो में, मैदानो में आपने नाग-नागिन के जोड़ो को प्रण्य लीला करते हुए देखा ही होगा। पर अब इस तरह के दृश्य शहरों में भी दिखाई देने लगें है। जबलपुर शहर के रांझी स्थित नवनीत इनकेलब अपार्टमेंट में गुरुवार को नाग- नागिन का जोड़ा प्रण्य लीला करते हुए देखा गया। स्थानीय लोगों ने अपने-अपने मोबाइलों से इस दृश्य का वीडियो भी बनाया। तकरीबन आधे घंटे तक नाग – नागिन का जोड़ा उसी स्थान पर रहें और फिर अचानक ही गायब हो गए।
कॉलोनी में नाग-नागिन का जोड़ा दिखने के बाद लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। आनन फानन में लोगों ने सर्प विशेषज्ञ को बुलाया। सर्प विशेषज्ञ भी तकरीबन एक घंटे तक कालोनी में घूम रहें नाग नागिन के जोड़े को तलाश करते रहें पर जब नही दिखे तो थक हारकर वह भी चले गए। नाग नागिन के कॉलोनी में आ जाने से लोगों में डर बना हुआ है।
कॉलोनी में रहने वाले शैलेंद्र जैन बताते हैं कि जब से उन लोगों ने नाग नागिन के जोड़े को देखा है। तब से डर का माहौल बना हुआ है। कैंपस में 35 से अधिक परिवार रहते हैं। बच्चे भी नाग-नागिन के डर से घर के भीतर ही सहमे हुए है। आज भी सर्प विशेषज्ञ को कॉलोनी में बुलाया गया था। पर घंटों तलाश के बाद नाग-नागिन नहीं मिले।
जब मोबाईल चलन में नही था उस समय इस तरह के वीडियो को देखने के लिए सालों इंतजार करना पड़ता था। पर अब मोबाइल में ऐसे नजारों को अब आसानी से लोग अपने कैमरों में कैद कर रहे है। अपने कैमरों में इस तरह के नजारों को कैद करने के लिए वाइल्ड लाइफ फोटो ग्राफर्स को सालों इंतजार करना पड़ता था। लेकिन तकनीकी युग में अब यह चीजें बहुत आसान होती जा रही है।