पुष्पेंद्र यादव असिस्टेंट सालिसिटर जनरल नियुक्त

जबलपुर, । मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में जबलपुर के अधिवक्ता पुष्पेंद्र यादव को असिस्टेंट सालिसिटर जनरल नियुक्त किया गया है। वे हाई कोर्ट में विभिन्न मामलों में भारत सरकार की ओर से पक्ष रखेंगे। उन्होंने पूर्व असिस्टेंट सालिसिटर जनरल जिनेंद्र कुमार जैन का स्थान लिया है। श्री जैन का कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही यह पद रिक्त हो गया था, जिस पर अधिवक्ता श्री यादव की नियुक्ति की गई है। इससे पूर्व श्री यादव मध्य प्रदेश के अतिरिक्त महाधिवक्ता रह चुके हैं। प्रारंभ में उन्होंने सबसे कम आयु के शासकीय अधिवक्ता, फिर उप महाधिवक्ता होने का भी गौरव अर्जित किया था। विगत 22 वर्ष से वकालत के क्षेत्र में सक्रिय श्री यादव को संवैधानिक, सिविल, क्रिमनल सहित अन्य तमाम तरह के मामलों की पैरवी में महारत हासिल है। सहकारिता के मामलों के वे विशेष जानकार हैं। भोपाल में सक्रिय रहे सीनियर एडवोकेट जेपी यादव का मार्गदर्शन उनके विकास में महत्वपूर्ण रहा है। महज 45 वर्ष की आयु में असिस्टेंट सालिसिटर जनरल जैसे गौरवशाली पद पर नियुक्त होकर उन्होंने एक और नव कीर्तिमान स्थापित किया है। इस उपलब्धि पर अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन, जिला बार एसोसिएशन व एमपी स्टेट बार एसोसिएशन के अलावा ओबीसी एडवोकेट्स वेलफेयर एसोसिएशन सहित अन्य के पदाधिकारियों से बधाई दी है।