घायल को अस्पताल रवाना किया
JABALPUR NEWS:- जबलपुर यशभारत।आयुध निर्माणी खमरिया में सुबह साढे दस बजे के करीब फिलिंग-9 अनुभाग में काम करने के दौरान एक कर्मचारी जिसे निर्माणी की भाषा में आयुध वीर कहा जाता है जल कर जख्मी हो गया है।बताया जाता है कि हाल ही में कुछ माह पूर्व एक साल के लिए संविदा के तहत भर्ती किए गए एक्स ट्रेड अपरेंटिस युवाओं में से एक है।
जानकारी के अनुसार घायल आयुध वीर का नाम रघुनाथ बताया जाता है जो फिलिंग-9 अनुभाग में कार्य कर रहा था।तभी काम के दौरान हुए विस्फोट और चिंगारी से रघुनाथ झुलस गया।उसे तत्काल ओएफके अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद शहर के निजी अस्पताल के लिए रवाना कर दिया है।JABALPUR NEWS:-
इनका कहना है
घटना हुई है।इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।जानकारी प्राप्त होते ही आगे बताया जाएगा।
आर के कुम्हार
पीआरओ/प्रशासनिक अधिकारी
आयुध निर्माणी खमरिया