पुलिस ने आईपीएल सट्टा किंग को दबोचा: कब्जे से 2 मोबाइल और 8 हजार रुपए बरामद
मोबाइल में मिला लाखों का हिसाब किताब

जबलपुर यश भारत| थाना संजीवनीनगर पुलिस ने आईपीएल सट्टा किंग को दबोच कर 2 मोबाइल एवं नगद 8 हजार 300 रूपये जप्त किए हैं पकड़े गए आरोपी के पास सट्टे कॉल आंखों का हिसाब किताब भी मिला है जिसकी बारीकी से पूछताछ की जा रही है|
थाना प्रभारी संजीवनीनगर सुश्री शोभना मिश्रा ने बताया कि देर रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक अंधमूक वायपास पर मोबाइल के माध्यम से सनराईजर्स हैदराबाद एवं बैंगलूरू के बीच चल रहे आईपीएल मैच में लोगों से कीपेड एवं एंड्राइड मोबाइल के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा लिख रहा है।
सूचना पर शुभम बर्मन उम्र 20 वर्ष निवासी कुंगवा अंधमूक वायपास को दबोचा गया जिसकी, तलाशी लेने पर जेब से 1 वीवो कम्पनी का एंड्रायड मोबाइल एवं 1 इंटेक्स कम्पनी का कीपेड मोबाइल मिला, एंड्रायड मोबाइल के व्हाट्स एप में सट्टा का काम एवं आईपीएल मैच का विवरण मिला एवं कीपेड मोबाइल में लोगों से सट्टा लगाने की रिकार्डिंग मिली , सटोरिए शुभम बर्मन से 2 मोबाइल फोन एवं सट्टा की रकम 8 हजार 300 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सघन पूछताछ जारी है ।