भोपालमध्य प्रदेश

पुलिस की मॉक ड्रिल में हैंड ग्रेनेड फटने से दो पुलिसकर्मी घायल मौके पर मची अफरा-तफरी, एक की हालत गंभीर  

भोपाल। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बने युद्ध के हालातों के बीच पुलिस द्वारा लगातार मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत 25वीं बटालियन में भी गुरुवार को मॉक ड्रिल की जा रही थी, तभी एक हैंड ग्रेनेड फट गया, जिसकी चपेट में आने से दो पुलिस कर्मी बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों में एक हालत गंभीर बनी हुई है।

 

उधर, अस्पताल में भर्ती दोनों पुलिसकर्मियों केस्वास्थ्य की जानकारी लेने पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना और पुलिस आयुक्त हरीनारायण चारी मिश्रा भी पहुंचे।  पुलिस के मुताबिक बटालियन की माकड्रिल के दौरान जैसे ही हैंडग्रेनेड फेंकने और उससे बचने की रिहर्सल की जा रही थी, तभी उसमें विस्फोट हो गया । यह हैंड ग्रेनेड जहां फटा वहां पर प्रधान आरक्षक विशाल सिंह और आरक्षक संतोष कुमार मौजूद थे, जिससे वे उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट होने से मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई थी। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से विशाल सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि कमांडो मॉक ड्रिल हर 15 दिन में होती है। गुरुवार को भी ऐसी ही ड्रिल के दौरान डेटोनेटर में ब्लास्ट हुआ है। यह ब्लास्ट कैसे हुआ। इसके सही कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। इसकी जांच कराई जा रही है, यह पता लगाया जा रहा है कि गड़बड़ी कहां हुई।   जांच के आदेश दिए पुलिस मुख्यालय ने इस मामले मे जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाई जा रही है  यह समिति मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल में हुई चूक की जांच करेगी। डीजीपी ने बढ़ाया हौंसला दोनों पुलिसकर्मीयों को देखने डीजीपी कैलाश मकवाना  ने अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और चिकित्सकों से भी जानकारी ली। इस दौरान उनके परिजनों को ढंाढस बंधाते हुए कहा कि पूरा पुलिस महकमा उनके साथ है। उन्होंने दोनों घायलों का हौसला बढ़ाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App