नर्सों की हड़ताल से बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था-नर्सों की हड़ताल जारी, सद्बुद्धि यज्ञ कर किया विरोध प्रदर्शन

7 3

जबलपुर,यशभारत। नर्सों की हड़ताल के चलते अब शासकीय अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था ने दम तोडऩा शुरु कर दिया है। विक्टोरिया में भर्ती मरीज इंजेक्शन और दवा के लिये परेशान रहे तो इलाज और जांच के आए मरीज अपने बारी का इंतजार देर शाम तक करते रहे। गुरूवार को नर्सों ने सद्बुद्धि यज्ञ कर विरोध प्रदर्शन जारी रखा। मालूम हो कि बुधवार को प्रभावित सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने कलेक्टर सौरभ सुमन भी मैदान में उतरे और नर्सों को समझाने पहुंचे लेकिन नर्स अपनी बात और मांग पर अड़ी रहीं। नर्सों का कहना था कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जातीं, तब तक वे हड़ताल खत्म नहीं करेंगी। हड़ताल से उपजे हालात को संभालने में विक्टोरिया में नर्सिंग छात्र छात्राओं तो मेडिकल में मेडिकल छात्रों ने काफी हद तक प्रयास किया। लेकिन मरीज की परेशानी कम नहीं हुई। विक्टोरिया और एल्गिन में हालात ऐसे बन गये हैं, यहां आने वाले और भर्ती मरीजों को सीधे मेडिकल अस्पताल रेफर किया जाने लगा है। सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ कहीं जाने वाले नर्सों की हड़ताल कितने दिन चलेगी कोई नहीं जानता, लेकिन यह तय है कि हड़ताल जितने दिन चलेगी आमजन की परेशानी उतनी अधिक बढ़ेगी। नर्सेस आफिसर एसोसिएशन ने कहा है कि सरकार जब तक उन्हें उनकी सभी मांगे पूरी नहीं करती हड़ताल वापस नहीं ली जाएगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Rate this post