जबलपुरमध्य प्रदेश
निगरानी बदमाश कल्लू का अवैध मकान जमीदोज : 30 आपराधिक प्रकरण है दर्ज, अनेक आपराधिक गतिविधि कर रहा था संचालित

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित सती चौक में डेढ़ सौ स्क्वेयर फीट में बने अवैध मकान को आज नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर जमीदोज कर दिया। उक्त मकान क्षेत्र के निगरानी बदमाश कल्लू उर्फ हिमांशू कोरी का है। जिसके ऊपर अनेक थाना क्षेत्रों में करीब 30 आपराधिक मामले दर्ज है।
थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि सती चौक में अवैध मकान बनाकर अनेक आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे कल्लू उर्फ हिमांशू के मकान को नेस्तनाबूत कर दिया गया है। आरोपी पर हत्या का प्रयास, चोरी सहित अनेक धाराओं में केस दर्ज हैं।