
नाबालिग को अगवा कर उससे जबरदस्ती शादी रचाने का स्वांग रचा और फिर अपने घर पर रख कर महीनों उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। नाबालिग के साथ दुष्कृत्य की इस साजिश में आरोपी युवक की मां भी शामिल थी। सतना पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को छतरपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
नागौद थाना पुलिस ने नाबालिग को अगवा कर जबरिया उसे अपने घर मे पत्नी बनाने का ड्रामा रच कर रखने और महीनों उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में छतरपुर में दबिश देकर मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में अंकित पिता विनोद खटिक (24) और उसकी मां निवासी डॉ. हृदयेश खरे के घर के पास खटिकान मोहल्ला छतरपुर शामिल हैं।