कोरे विकास की दर्दनाक तस्वीर : जच्चा बच्चा को खाट में रखकर पहुंचाया गया अस्पताल, सड़क नहीं होने से बनी समस्या
प्रशूता को खाट में ले जाते हुए वीडियो हुआ वायरल
रीवा यश भारत ।रीवा का विकास आप इन तस्वीरों के माध्यम से साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ग्रामीण अंचल में सडकों का क्या हाल है और किस तरह से यहां के लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैlदरअसल यह पूरा मामला रीवा के ग्राम पंचायत चौरा पोस्ट रहट का है l
जानकारी के मुताबिक ग्राम चौरा में रहने वाली रोशनी कोरी नाम की गर्भवती महिला को अचानक से प्रसव पीडा उठी, लेकिन सडक कच्ची होने के कारण बारिश से वह कीचड में तब्दील हो चुकी थी और ऐसे में किसी वाहन का पहुंचना असंभव में था जिसके चलते महिला की जान को जोखिम में डालकर घर में ही प्रसव कराया गया लेकिन बच्चे को जन्म देने के बाद जब उन्हें अस्पताल ले जाने की जरूरत पडी तो परिजन चारपाई में लिटाकर उन्हें गांव की सडक से मुख्य मार्ग तक पहुंचे और फिर अस्पताल ले जाया गया।फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है l