डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में परीक्षा तिथियों में परिवर्तन के बाद अब दीक्षांत समारोह की तारीख भी आगे बढ़ी : 20 जून नई तारीख घोषित

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर में कुलपति के तुगलकी फरमानों की फेहरिस्त लगातार बढ़ती जा रही है। विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले 33 वें दीक्षांत समारोह के मद्देनजर पूर्व निर्धारित 11 व 12 जून को होने वाली परीक्षाओं की तारीखों को आगे बढ़ाने के बाद अब 12 जून को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह को भी 20 जून के लिए बढ़ा दिया गया है। विश्वविद्यालय तारीख बढ़ाए जाने को लेकर कोई स्पष्टीकरण भी सामने नहीं लाया गया है। विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति समेत कई मामलों को लेकर कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता विवादों की घेरे में है।
विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार दीक्षांत समारोह का आयोजन अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। जारी सूचना के मुताबिक अब 33 वां दीक्षांत समारोह 20 जून शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। गौर तलब है कि विश्वविद्यालय में इन दिनों मुख्य वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। दीक्षांत समारोह के आयोजन के चलते विश्वविद्यालय ने 11 व 12 जून को होने वाली पूर्व घोषित सभी परीक्षाओं को स्थगित करते हुए उनकी तिथियां आगे बढ़ा दीं थीं और अब अचानक ही दीक्षांत समारोह की तिथि भी 8 दिन आगे बढ़ा दी गई है। इस तरह से इस नई तिथि पर होने वाली परीक्षाओं को भी एकबार फिर आगे बढ़ने की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
विश्वविद्यालयों द्वारा दीक्षांत समारोहों का आयोजन सामान्यतः परीक्षाओं की रिजल्ट घोषित होने के बाद किया जाता है ताकि पास आउट छात्र-छात्राओं को उसमें शामिल किया जा सके। लेकिन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने परीक्षाओं के बीच में ही दीक्षांत समारोह का आयोजन कर चालू सत्र में पास आउट होने वाले विद्यार्थियों को इससे वंचित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि आगामी कुछ महीनो में प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में वे अपना कार्यकाल बढ़ाने के लिए दीक्षांत समारोह की आड़ में केंद्र सरकार स्तर की बड़ी हस्तियों को लाने की जुगत में है। लेकिन अब तक किसी बड़ी हस्ती ने इसमें शामिल होने की सहमति नहीं दी है। यही वजह है कि दीक्षांत समारोह की तारीख को आगे बढ़ाया गया है।
इस संबंध में विश्वविद्यालय के प्रभारी परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी अधिसूचना में दीक्षांत समारोह से संबंधित समस्त अद्यतन जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.dhsgsu.edu.in का नियमित अवलोकन करने को कहा गया है जिसे देखते हुए दीक्षांत समारोह की नई तारीख पर भी अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं।