जबलपुरमध्य प्रदेश

निरीक्षण में शाला से मिले नदारद, 9 शिक्षकों को डीईओ ने थमाए नोटिस

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर जिले में सरकारी स्कूलों के निरीक्षण के दौरान शाला से अनुपस्थित रहने वाले, देर से शाला में पहुंचने वाले और मनमाफिक ढंग से छुट्टी पर रहने वाले 9 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किए नोटिस पर इन शिक्षकों से जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर इन सभी पर कार्रवाई की जाएगी।

हाजिरी रजिस्टर का बनाकर रखा मजाक
दरअसल जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से नियुक्त टीमें जब निरीक्षण के लिए पहुंची तो पाया गया कि अधिकांश स्कूलों में उपस्थिति पंजीयक को मजाक बनाकर रखा हुआ है। शिक्षक एक दिन पहले ही अगले दिन की तारीख पर दस्तखत करके शाला से बिना बताए अनुपस्थित पाए गए। देरी से आने वालों के नाम के आगे प्राचार्य द्वारा लाल स्याही से चिन्हित करने के बावजूद रजिस्टर पर साइन किए गए। वहीं अवकाश स्वीकृत नहीं होने पर भी अनेक शिक्षक शाला से अनुपस्थित पाए गए। ऐसे समस्त शिक्षकों पर कार्रवाई से पहले डीईओ ने नोटिस जारी कर उनका पक्ष जानने जवाब तलब किया है।

प्रिंसिपल पर दबाव बनाने की राजनीति
डीईओ की ओर से जारी नोटिस में ऋषि परोहा नामक शिक्षक पर आरोप लगाया गया है कि उसने शाला में प्राचार्य पर दबाव बनाने अखबारों में झूठी और निराधार खबरें प्रकाशित कराईं। साथ ही शाला का माहौल अराजक करने का प्रयास किया। अब इन मास्साब को नोटिस का जवाब देना होगा और जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो इन पर कार्रवाई का कोड़ा भी चल सकता है।

इन्हें जारी हुआ है नोटिस
डीईओ ने ग्राम पंचायत भमकी, शहपुरा और मझौली के सरकारी स्कूलों में निरीक्षण के बाद ऋषि परोहा, आशा वर्मा,ब्रजेश पटेल, शकुंतला सिंगौर, प्रफुल्ल कुमार पांडे, मीना आम्रवंशी, उमा रजक, गगन दुबे समेत मनीषा विश्वकर्मा के नाम नोटिस जारी किए हैं।

Related Articles

Back to top button