ट्रेन के गेट में बैठा युवक हवा के झोंकों से गिरा : एक हाथ कट कर हुआ अलग, मौत

जबलपुर यश भारत। ट्रेन में सफर करने के दौरान एक अज्ञात 30 वर्षीय युवक नीचे गिर गया । हादसे में युवक का एक हाथ काट कर अलग हो गया ,वही सिर में गंभीर रूप से चोट आने के कारण घटनास्थल पर ही अधिक रक्तस्राव हो गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई । जीआरपी ने मर्ग कायम कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।
जीआरपी ने जानकारी देते हुए बताया कि देवरी स्टेशन से सूचना प्राप्त हुई की एक अज्ञात 30 वर्षीय युवक ट्रेन के गेट में बैठकर गंतव्य की यात्रा कर रहा था । इसी दौरान उसको नींद का झोंका आया और वह ट्रेन के नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई । जीआरपी ने जब उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से पमुली से लावतपुर का 19 अप्रैल का जनरल टिकट मिला है साथ ही उसके पास मिले आधार कार्डों के आधार पर जीआरपी द्वारा पतासाजी की जा रही है। जीआरपी ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना को विवेचना में लिया है।