जबलपुरमध्य प्रदेश
जब सैकड़ों लीटर लाहन जंगल के गड्डों में बहाई ….: चुनावी फिजा में रंग भरने पक रही थी शराब, 6 के खिलाफ मामला कायम

जबलपुर, यशभारत। चुनावी माहौल में अवैध मदिरा के भरसक इस्तेमाल को रोकने आबकारी मुस्तैद है। जिसके चलते कुंडम में कार्रवाई करते हुए 1 हजार 600 किलो ग्राम लाहन और बीस लीटर शराब जब्त कर, लाहन को जंगल के गड्ढों में बहाया गया। दबिश के दौरान पुलिस ने एक महिला तस्कर सहित 6 के खिलाफ मामला किया है।
जानकारी अनुसार कच्ची शराब की सूचना पर वृत कुण्डम के अंंतर्गत बरेेला थाना क्षेत्र में ग्राम जैतपुरी एवं खरहर घाट में विभिन्न स्थल पर दबिश दी गई । मौके पर 20 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं 8 प्लास्टिक ड्रमों में भरे लगभग 1600 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया । महुआ लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया । दबिश के दौरान आरोपी मिररा कोल , रामकुमार एवं रेश्मा बाई एवं तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला कायम किया गया है।