*जबलपूर से 28 को अज़मेर के लिए चलेगी उर्स स्पेशल ट्रेन*
*जबलपूर से 28 को अज़मेर के लिए चलेगी उर्स स्पेशल ट्रेन*
जबलपुर यशभारत/
अजमेर में आयोजित हो रहे उर्स के अवसर पर जबलपुर रेल मंडल द्वारा दो ट्रिप उर्स स्पेशल यात्री गाड़ी चलाई जा रही है। जबलपुर से चलने वाली यह उर्स स्पेशल गाड़ी अजमेर के आगे उरई स्टेशन तक जबलपुर से शनिवार 28 जनवरी को चलेगी। जबलपुर से शनिवार को सुबह 9:10 पर चलने वाली यह ट्रेन कटनी मुड़वारा,सागर, गुना, नगरिया, सवाई माधोपुर, जयपुर होते हुए अजमेर से आगे दौराई स्टेशन पर समाप्त होगी। वापसी में यह ट्रेन अगले दिन रविवार 28 जनवरी को प्रातः 11:45 बजे अजमेर से चलकर इसी मार्ग से होते हुए अगले दिन जबलपुर सुबह 8:50 बजे वापस आएगी। इस संबंध में सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने बताया कि 28 एवं 30 जनवरी को जबलपुर से चलने वाली उक्त ट्रेन दो ट्रिप की दोनों दिशाओं में चलेगी। इस ट्रेन के 22 कोच में द्वितीय स्लीपर श्रेणी के 7 कोच, एसी थ्री के 6 एसी टू के दो कोच तथा एसी प्रथम श्रेणी का एक कोच एवम शेष कोच सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए रहेंगे ।दो ट्रिप चलने वाली इस गाड़ी मे अग्रिम आरक्षण 27 जनवरी से रेलवे पीआरएस एवं इंटरनेट से किया जा सकेगा। इस ट्रेन के चलने से उर्स के अवसर पर जबलपुर से कोटा, जयपुर तथा अजमेर जाने एवं आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी । रेल प्रशासन ने लोगों से इस सुविधा का लाभ उठाने एवम नियमानुसार रेल यात्रा करने का अनुरोध किया है।