टीटी नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मारपीट और अड़ीबाजी के मामलों में फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार

टीटी नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मारपीट और अड़ीबाजी के मामलों में फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
भोपाल। यश भारत। भोपाल के टीटी नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वर्ष 2022 से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंकज दुबे उर्फ गोलू चिकना के खिलाफ टीटी नगर और एमपी नगर थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके विरुद्ध न्यायालय से तीन स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। पुलिस आयुक्त भोपाल, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त जोन-1, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 व सहायक पुलिस आयुक्त संभाग टीटी नगर के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।
टीटी नगर थाने की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी सुनहरी बाग इलाके में दिखाई दिया है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर 17 मई 2025 को वारंटी पंकज दुबे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 2022 से फरार था और लगातार अपनी पहचान छुपाकर अलग-अलग जगहों पर निवास कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को 18 मई 2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी मान सिंह चौधरी उप निरीक्षक राघवेन्द्र सिकरवार प्रधान आरक्षक शिशुपाल सैनी आरक्षक अरविन्द यादव,सतेन्द्र सोनी, रितेश तिवारी इस कार्रवाई में सराहनीय भूमिका रही हैँ।