जबलपुर में तो गजब के शराब तस्कर हैः देशी शराब का व्यापार आॅडी से… देखें… पूरा वीडियो…

जबलपुर, यशभारत। ओमती पुलिस थाने में खड़ी यह लग्जरी कार हर कार प्रेमी की पसंद होती है। इसके सामने बने चार छल्ले देखकर हर कोई इसको पहचान जाता है । लेकिन जब आपको पता चलेगा कि इस लग्जरी कार का उपयोग किस अपराध के लिए किया जा रहा था तो आप सुनकर सन्न रह जाएंगे। लाखों की कीमत की इस आॅडी कार उपयोग हो रहा है देसी शराब की तस्करी में। जिसे ओमती पुलिस ने चालक सहित धर दबोचा है। पुलिस अधिकारी की माने तो इसमें 7 पेटी देसी शराब ले जाई जा रही थी। गाड़ी पकड़े जाने के बाद इसके माध्यम से घटित अपराध से ज्यादा इसकी कीमत और ब्रांड वैल्यू की चर्चा हो रही है। वैसे तो पुलिस ने यह कार्यवाही मुखबिर की सूचना पर की है लेकिन तलाशी के बाद जब उसे कार में शराब की पेटियां मिली तो उसने भी उम्मीद नहीं की थी की छोटी मोटी कारों से बरामद होने वाली शराब अब महंगी लग्जरी कारों से भी ढोई जा रही है।