जबलपुर में जैन मंदिर से गायब हुई पद्मावती माता की मूर्ति मिलीः मंदिर समिति के पदाधिकारी ही मूर्ति अपने साथ ले गए थे

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के जैन मंदिर से रहस्यमय तरीके से सोमवार को गायब हुई माता पद्मावती की मूर्ति अचानक मिल गई है। हालांकि मूर्ति मंदिर समिति के पदाधिकारियों के पास से ही मिली है। हनुमानताल पुलिस ने पूरे मामले को जांच लेते हुए मंदिर समिति के पदाधिकारियों से बात की तो उन्होंने कबूल किया है कि मूर्ति कहीं चोरी नहीं हुई है, नया मंदिर बन रहा है वहां पर मूर्ति स्थापित की जाएगी।

परेशान हुई पुलिस, सहयोग नहीं मिली पदाधिकारियों का
हनुमानताल पुलिस ने बताया कि मूर्ति चोरी होने की बेवजह अफवाह उड़ाई गई। मंदिर का एक पक्ष ने शिकायत करा चुका था कि मूर्ति चोरी हो गई जबकि दूसरे पक्ष से बात की गई तो उननका सकारात्मक जवाब नहीं मिला। इसके बाद शक हुआ तो पुलिस ने गंभीरता से मंदिर समिति के पदाधिकारियों से बात की। जिसके बाद ज्ञात हुआ है कि मंदिर से मूर्ति चोरी नहीं हुई और न ही गायब। मंदिर के बाजू से एक नया मंदिर बन रहा है वहां पर मूर्ति स्थापित की जाना है इसलिए मूर्ति को पुराने मंदिर से अलग किया गया है।
दूसरे पक्ष को भटकाया
हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोहलानी ने बताया कि मंदिर से जुड़े दूसरे पक्ष ने थाने में आकर शिकायत की थी कि मंदिर से मूर्ति चोरी हो गई है। इस संबंध में मंदिर समिति के अन्य पदाधिकारियों से बात की तो कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा था। यहां तक कि शिकायत करने वाले पक्ष को भटकाया जा रहा था, उनसे कहा गया कि मूर्ति कहां गई इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि मूर्ति मंदिर समिति के दूसरे पक्ष के पास है।