जबलपुर में इंजीनियर ने सल्फास खाकर नर्मदा नदी में लगाई छलांग: युवक को खोजने पुलिस का रेस्क्यू अभियान जारी

जबलपुर यशभारत। गौर चौकी क्षेत्र में बाईपास पर पडऩे वाले नर्मदा नदी के पुल पर कार से पहुंचे युवा इंजीनियर ने चप्पल उतार कर नर्मदा नदी में उतर गए गया। युवक की कार में सल्फास की खाली डिब्बी भी मिली है। जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि इंजीनियर युवक ने सल्फास खाकर पानी में कूदा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों नाविक ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे कार सवार होकर एक युवक आया और कुछ देर पुल में रहने के बाद पुल से नीचे उतरा और तैरने लगा। नाविक ने बताया कि कुछ दूर तैरने के बाद वह आंखों से ओझल हो गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की पड़ताल की तो उसमें उस कंपनी के कमज़्चारी का नंबर मिला जहां वह काम करता है।

पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे कमज़्चारी ने बताया कि नदी कूदने वाला चक्की खमरिया जिला सिवनी निवासी 34 वर्षीय सौरभ अग्रवाल है। जो जबलपुर में ऑप्टिकल फाइबर डालने का काम कर रही कंपनी में इंजीनियर है। बताया जा रहा है कि पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी लगी है कि सौरभ तैरना जानता था। जिससे यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि सौरभ ने सल्फास खाने के बाद आत्महत्या करने के उद्देश्य से नदी में छलांग लगाई है। पुलिस का कहना है कि घटना की विवेचना की जा रही है साथ ही नदी से पूरे युवक की तलाश में पानी में भी रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया।