जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर कलेक्टर की अपील: लोभ-प्रलोभन में न आए मतदान देने जरूर जाए …..देखें पूरा वीडियो…..

जबलपुर, यशभारत। अपना वोट जरुर डालें, किसी के लोभ-प्रलोभ में ना आएं जबलपुर। त्रि-स्तरीय पंचायतराज चुनाव के लिए पहले चरण का 25 जून और दूसरे चरण का 1 जुलाई को मतदान के लिए जिला निवाज़्चन अधिकारी कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी नागरिकों से आवश्यक रुप से मतदान करने अपील की है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा है कि 25 जून को जबलपुर ब्लॉक सहित कुंडम, सिहोरा और पनागर में सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 1 जुलाई को पाटन, शहपुरा और मझौली ब्लॉक में किया जाएगा। कलेक्टर ने ग्रामीण अंचल के सभी मतदाताओं से मतदान करने अपील करते हुए कहा है कि बिना किसी लोभ-प्रलोभ के निष्पक्ष रुप से मतदान कर लोकतंत्र के इस महोत्सव में मतदाता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।