रिश्वत लेते पकड़ी गई महिला क्लर्क, लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा

जबलपुर यश भारत । शहर के असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्थाएं कार्यालय में लोकायुक्त पुलिस ने एक महिला क्लर्क को ₹5,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक समिति के रजिस्ट्रेशन के बदले घूस मांगने की शिकायत पर की गई।
लोकायुक्त एसपी को कटनी जिले के स्लीमनाबाद तहसील के रहने वाले शिवप्रसाद कुशवाहा ने शिकायत दी थी। उन्होंने बताया था कि वह “परमलोक धाम आश्रम सेवा समिति” का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, जिसके लिए कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 प्रीति ठाकुर उनसे ₹5,000 की रिश्वत मांग रही थीं।
शिकायत का सत्यापन करने के बाद, लोकायुक्त की टीम ने सोमवार, 15 सितंबर को योजना बनाई और आरोपी महिला क्लर्क को रिश्वत की राशि लेते हुए धर दबोचा। आरोपी प्रीति ठाकुर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में डीएसपी श्रीमती नीतू त्रिपाठी, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक बी.एस. नरवरिया और अन्य अधिकारी शामिल थे।







