
चिली की एक कंपनी ने अपने एक कर्मचारी के अकाउंट में गलती से 286 महीने की सैलरी एक बार में ही भेज दी। मजेदार ये है कि कर्मचारी ने पहले तो कंपनी को वादा किया कि वह पैसे लौटा देगा, लेकिन बाद में वह अपने वकील के साथ आया और इस्तीफा देकर चला गया। यह घटना कंसोर्सियो इंडस्ट्रियल डे अलीमेंटोस (CIAL) कंपनी की है। इसे चिली की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक गिना जाता है।
43 हजार की बजाय 1.42 करोड़ रुपए मिले
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कर्मचारी की सैलरी 5 लाख पेसो यानी करीब 43 हजार रुपए थी। कंपनी ने मई महीने में गलती से उसके अकाउंट में 16.54 करोड़ पेसो (करीब 1.42 करोड़ रुपए) ट्रांसफर किए थे। जब कंपनी के मैनेजमेंट ने रिकॉर्ड चेक किया, तब उसे इस गलती का पता चला। पैसे नहीं लौटाने के कारण अब कंपनी ने इस मामले में कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कदम उठाने का फैसला किया है।