जबलपुरमध्य प्रदेश
गढ़ा हत्याकांड : पुलिस ने दो को हिरासत में लिया, फरार आरोपियों की तलाश जारी

जबलपुर यश भारत। गढ़ा थाना अंतर्गत मारुती मंडपम में चाकू से गला काटकर युवक की नृशंस हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार थे। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दो संदेहियों को दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
गौरतलब है कि उजारपुरवा निवासी सौरभ बाल्मीकि उम्र 22 साल पिता मुन्ना बाल्मीकि की खून से लथपथ लाश गढ़ा मारुति मंडपम के पीछे नाले के किनारे कल शनिवार को बरामद की गई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो संदेहियों को दबोचा है। जिनसे सख्ती के साथ पूछताछ जारी है।