गढ़ा में सूदखोर पर एफआईआर : 15 लाख वसूलने के बाद युवती को दे रहा उठा लेने की धमकियां

जबलपुर, यशभारत थाना गढ़ा में सूदखोरी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां सूदखोर ने 15 लाख 26 हजार रूपये की राशि वसूल कर अब युवती को उठा लेने की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं युवती की शादी पक्की होने के बाद वर पक्ष को भी सूदखोर धमकियां दे रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय युवती निवासी प्रेेमनगर आदित्य विहार गढा ने बताया कि हमारी ईगल जंींस जंक्सन नाम से गंजीपुरा में दुकान है उसके पिता जी का स्वर्गवास हो गया है। उसके स्वर्गीय पिता से व्याज पर पैसा देने का लेनदेन होना कहकर उसे नवीन धारानी ने डराया धमकाया , अश्लील शब्दों का प्रयोग कर उसे उठा लेने एंव जान से मारने की धमकी दी। जिसके कारण उसने एवं उसके भाई भावुक ने 5 लाख 50 हजाार रूपये नवीन धारानी के घर पर दिये। कुछ डायरियां भी मिली हैं जिसमें नवीन के हस्ताक्षर है ं । नवीन धारानी ने उसके माता पिता को डरा धमकाकर 15 लाख 26 हजार रूपये की राशि वसूल की है जो डायरियों से प्रमाणित हो रहा है। नवीन धारानी ने लगभग 20 लाख 76 हजार ले लिये है। अनिल नागवानी जो नवीन धारानी का कर्मचारी ने उसके भाई को, जब मां भर्ती थी तब एक लाख 50 हजार रूपये डरा धमकाकर मांग रहा था । अनिल नागवानी ने उसके भाई को धमकी दी डराया धमकाया और भाई से कोरे चैक जो कि बंधन बैंक के हैं ,ले लिये। सूदखोर रोज रोज घर के सामने आकर गाली गलौज परेशान कर रहे है। जिस घर में उसकी शादी लगी है उन्हें भी बहुत परेशान करते है जिसकी वजह से उसकी शादी टूट सकती है वह तथा उसका भाई सूदखोरों से परेशान हैं।