हार्वेस्टर पलटने का सड़क हादसा: दोपहर को चौथे व्यक्ति ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे में हुईं कुल 4 मौतें
मृतकों में हरियाणा के 3 और बीना का एक व्यक्ति है शामिल
गेंहूं काटकर लौट रहे थे वाहन में सवार लोग
जबलपुर,यशभारत। बघराजी पुलिस चौकी के पास करणपुरा गाँव की पुलिया से नीचे गिरे हार्वेस्टर की सड़क दुर्घटना में घायल सुखबीर सिंह 50 वर्ष निवासी श्यामगण , करनाल हरियाणा ने रविवार दोपहर को मेडिकल अस्पताल में दम तोड़ दिया है। सड़क हादसे में ये चौथे व्यक्ति की मौत हुई है। जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि कुछ घंटे चले इलाज के बाद सुखबीर सिंह की मौत हो चुकी है। विदित हो कि बीती देर रात करीब 1 बजे हार्वेस्टर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसमें सवार अजय सिंह 25 वर्ष निवासी श्यामगढ़ करनाल हरियाणा, पप्पू सिंह निवासी श्यामगढ़ करनाल और बीना निवासी खूब सिंह की मौत पहले ही हो चुकी थी।
मप्र शासन द्वारा चारों मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद
जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि बधुआ से कुंडम की ओ आ रहे हार्वेस्टर के पुलिया के नीचे गिरने से मृत चारों व्यक्तियों के परिजनों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
०००००००००००००
०००००००००००००००