
जबलपुर, यशभारत। खरगौन पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को दबोच लिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी गिरोह बनाकर पूरे प्लान के साथ वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलक सिंह द्वारा जिला खरगोन में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देेश दिये गये थे। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निदेर्शों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन जितेन्द्रसिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) खरगोन श्री नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में खरगोन जिले के सभी अनुभागो के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में थाना बड़वाह द्वारा घर में ग्रिल निकाल कर घर में घुस कर चोरी के प्रयास करने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़ कर बड़ी कार्यवाही की गई है।
जानकारी अनुसार कंवर कालोनी बडवाह में फरयादी के घर की किचन की खिडकी की जाली खोलकर घर में घुस कर चोरी करने का प्रयास करते समय बरतन गिरने से फरियादी की पत्नी की नींद खुल गई तथा उसके द्वारा किचन में जाकर देखने पर खिड़की की जाली खुली होकर बाहर एक व्यक्ति हाथ में पिस्टल लिये खडा दिखा । चिल्लाने पर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी। अज्ञात बदमाश वहां से भाग गये जिसके साथ 02 साथी और भागे थे फरियादी की रिपोर्ट मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी बड़वाह जगदीश गोयल एवं गठित टीम द्वारा पता चला कि आरोपियों के पडोस के गांव असपुर थाना बाग पुलिस चौकी डेहरी जिला धार के इंदर पिता ओमकार घटना के समय उपस्थित था। जिस पर संदेही इंदरसिंह की तलाश पतसाजी की गई तथा पकड़े जाने पर पुछताछ की गई तो आरोपी इंदर ने उक्त घटना में उसके दोस्त पानसिंह भील, कैलाश भील, गणपत भील, रजतभील सभी निवासी रणजीतगढ़ के साथ घटना घटित करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी इंदरसिंह को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
भगवान के डर से ओंकोरेश्वर में नहीं की चोरी
आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि आरोपीगण पानसिंह की स्विफ्ट कार से चोरी करने की नियत से निकले रास्ते में ओंकारेश्वर में चोरी करने का प्लान बनाया और ओंकोरेश्वर पहुंचे वहां पर स्नान करने के बाद में भोजन किया फिर भगवान की डर के कारण कि यहां चोरी करेंगे तो भगवान छोडेगा नही यह डर मन में आने पर वहां से बडवाह करीब रात्री 10 बजे आये और नहर किनारे रेलवे पटरी तरफ छिपे रहे एवं रेलवे पटरी पर चलकर रैकी की फि र फ रियादी के घर वारदात करने के लिये खिडकी की ग्रिल उखाडी जिस पर फरियादी बरतन गिरने की आवांज सुनकर जाग गया और हल्ला मचाने लगे तो आरोपीगण रेल्ते पटरी की तरफ भाग गये। फरार आरोपी पानसिंह भील, कैलाश भील, गणपत भील, रजतभील सभी निवासी रणजीतगढ़ थाना बोरी जिला अलीराजपुर के रहने वाले है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है। गिरफ्तारशुदा आरोपी से अन्य घटनाओ में संलिप्त होने के संबंध में भी पूछताछ जारी है।