क्रूर पति की करतूत : पत्नी को दांत से काटा, दीवार से सिर टकराकर किया लहूलुहान
शराब ना पीने को लेकर हुआ था विवाद, बेटी से भी की मारपीट

जबलपुर, यशभारत। चरगवां के ग्राम बिछुआ में क्रूर पति ने पत्नी से जमकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं पीडि़ता को दांतों से काटा और दीवार पर सिर टकराकर लहूलुहान कर दिया। बेटी ने जब मां से हुए बर्ताव का विरोध किया तो उसे भी नहीं बख्शा और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पूरा विवाद शराब ना पीने को लेकर हुआ था। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता श्रीमती विनीता विश्वकर्मा 39 वर्ष निवासी ग्राम बिछुआ ने बताया कि सुकून होटल में काम करती है। दरमियानी रात उसका पति मुकेश विश्वकर्मा शराब पीकर आया उसने पति से कहा कि नवदुर्गा चल रहीं है, शराब मत पिया करो इसी बात पर पति गाली गलौज करने लगा, उसने एवं बेटी ने गाली देने से मना किया तो हाथ मुक्केां से मारपीट कर, कई जगह दांत से काट दिया है। इतना ही नहीं उसका सिर पकड़कर दीवाल से टकरा दिया जिससे सिर में चोट आ गयी। पति जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।