अरुणोदय 2024 पत्रकारिता सम्मान व पुरस्कार समारोह का गरिमामय आयोजन

जबलपुर। पत्रकार श्री अरुण शुक्ला स्मृति पत्रकारिता सम्मान व पुरस्कार, श्रीमती माया शुक्ला स्मृति महिला पत्रकारिता पुरस्कार व श्रीमती सुशीला शुुक्ला स्मृति श्रेष्ठ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार समारोह अरुणोदय 2024 प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पं.अरुण शुक्ला के जन्मदिन एवं निर्वाण तिथि 20 फरवरी को अपरान्ह 3.30 बजे अरुणोदय यशभारत कार्यालय परिसर शताब्दिपुरम उखरी में गरिमामय माहौल में आयोजित किया गया। समारोह अरुणोदय 2024 में नगर के चुनिंदा पत्रकारों व श्रेष्ठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शॉल श्रीफल, प्रतीक चिन्ह और सम्माननिधि से सम्मानित और पुरस्कृत किया गया।
भव्यतापूर्ण माहौल में कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्तिवाचन के बीच अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।अतिथियों ने स्व. अरुण शुक्ला एव श्रीमती सुशीला शुक्ला के तैल चित्र पर भी माल्यार्पण कर उनको आदरांजलि दी।
समारोह ग्रहस्थ संत तरुण चौबे महाराज, ब्रह्मचारी चैतन्यानंद के सानिध्य व जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. परिमल स्वामी, पुलिस उपमहानिरीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी , पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह , प्रो. राजेश कुमार वर्मा कुलपति रादुविवि, , मनोहर वर्मा सेवा निवृत्त पुलिस महानिरीक्षक, डॉ सुनील नायक , पुष्पराज सिंह बघेल के विशेष आतिथ्य में आयोजित हुआ। अतिथियों ने कहा कि आशीष शुक्ला जैसे बेटा आज की जरूरत है। जिन्होंने अपने माता -पिता को याद को इस स्मृति शेष आयोजन से संजोये रखा। उन्होंने आशीष को आधुनिक श्रवण कुमार बताया। उन्होंने कहा कि खोज परक समाचार निकाल कर उसे निर्भीकता के साथ पाठकों तक पहुंचना ही असल में पत्रकारिता है। इस मौके पर यशभारत ऐप को लांच किया गया । समारोह में अतिथियों व चयन समिति को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
ये हुए सम्मानित
श्री अरुण शुक्ल स्मृति वरिष्ठ पत्रकारिता सम्मान
जयराम शुक्ल -स्वतंत्र पत्रकार
पत्रकारिता पुरस्कार
रमाशंकर उपाध्याय – दैनिक भास्कर
अजय गोल्हानी -नई दुनिया
रघुनंदन शुुक्ला -प्रदेश टुडे
नेहा सेन -पत्रिका
श्रीमती माया देवी श्रेष्ठ महिला पत्रकारिता पुरस्कार
दीप्ति मुले-नई दुनिया
इलेक्ट्रानिक मीडिया से पवन पटेल -न्यूज 18
श्रीमती सुशीला शुक्ला स्मृति में सर्वश्रेष्ठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
श्रीमती सावित्री चक्रवती ,केन्द्र क्रमांक 26 रानी दुर्गावती वार्ड -सुश्री नीलम कोरी केन्द्र क्रमांक 2 गढ़ा को शॉल श्रीफल, प्रतीक चिन्ह और सम्माननिधि से सम्मानित और पुरस्कृत किया गया ।
इनने किया स्वागत
अतिथियों को स्वागत अखिलेश शुक्ला,आशीष शुक्ला,पर्व जायसवाल, अवधेश कटारे,अभिषेक शुक्ला , अजेय शुक्ला,अर्पित शुक्ला, अंकित शुक्ला, अस्तित्व व अर्थ शुक्ला ने किया।