जबलपुरमध्य प्रदेश
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने किया उद्यान के सौन्दर्यीकरण का निरीक्षण, नाले में कब्जों को शीघ्र हटाने के दिए निर्देश

जबलपुर, यशभारत। आज मंगलवार की सुबह सिविक सेंटर में स्मार्ट सिटी से किये जा रहे उद्यान के सौन्दर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने क्षेत्र की साफ -सफ ाई व्यवस्था का जायजा भी लिया । इस दौरान उन्होंने सिविक सेंटर के चारों ओर का भ्रमण कर छोटे-बड़े सभी व्यापारियों को समझाइश दी कि अपना व्यवसाय दुकान एवं गुमटी के लिये आबंटित स्थान के भीतर से ही करें । कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने इन व्यापारियों को नाले पर किये गये कब्जों को शीघ्र हटाने के निर्देश भी दिये । नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ, जबलपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ प्रशांत श्रीवास्तव एवं कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे।