सतना। सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ रील बनाना एक युवक को भारी पड़ गया। सभापुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच में सामने आया कि कट्टा और कारतूस उसे उसके दोस्त ने उपलब्ध कराया था। पुलिस ने दोस्त को भी हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।
सभापुर थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी ने बताया कि बिरसिंहपुर निवासी योगेश त्रिपाठी (25) ने 29 सितंबर को एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कट्टे के साथ रील पोस्ट की थी। यह वीडियो पुलिस की नजर में आते ही सोमवार को कार्रवाई की गई।
योगेश को पकड़कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि यह असलहा उसे उसके दोस्त हिमांशु दाहिया (25) निवासी पगार कला से मिला था। पुलिस ने हिमांशु को भी गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट और एडी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Back to top button