जबलपुर पूर्व और बरगी में घोषित हुए नाम: भाजपा ने हारी सीटों पर घोषित किए उम्मीदवारों के नाम

जबलपुर, यशभारत। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी के तहत पार्टी ने मध्यप्रदेश में 39 ऐसे उम्मीदवारों की सूची जारी की है जहां पर कांग्रेस के विधायक है। सबसे पहले सूची जारी करने के पीछे कई मायने निकाले जा रहे हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि पार्टी हारी सीटों पर पहले नाम घोषित कर उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए प्रर्याप्त समय देना चाहती है जिससे पार्टी इतने जल्दी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। बता दे ंकि बुधवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इसमें प्रदेश के सीएम सहित कई नेताओं ने शिरकत की थी। आपसी सहमति के बाद समिति ने प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नामों की सूची जारी की है। हालांकि भाजपा ने इतने पहले सूची जारी कर सभी को चौंकाया है। ऐसा प्रयोग पहली बार हो रहा है। जारी सूची में मालवा-निमाड़ इलाके की 39 सीटों पर नाम जारी किए गए हैं। बता दें कि इस बार मालवा-निमाड़ पर दोनो ही प्रमुख पार्टियों का फोकस ज्यादा है।
बरगी- जबलपुर पूर्व में संघर्ष कर रही भाजपा
बीजेपी ने अभी जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें से अधिकांश सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी जीत के लिए संघर्ष कर रही है। जबलपुर की बात करें यहां पूर्व और बरगी से भाजपा पार्टी जीत की तालाश में है। पार्टी की कोशिश है कि उम्मीदवारों के नामों का ऐलान पहले करने से उन्हें तैयारी का मौका मिलेगा। 16 अगस्त को दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इसमें एमपी के भी बड़े नेता वहां गए थे। उसके बाद उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए हैं।