जबलपुरमध्य प्रदेश
ओमती में बाइक-स्कूटी में भिडंत : 2 घायल, हाथ-पैर फ्रैक्चर

जबलपुर, यशभारत। ओमती में देर रात बेकाबू स्कूटी चालक ने ब्लड देकर अस्पताल जा रहे बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों को हाथ पैर में गंभीर चोट है। वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि आनंद कुमार अग्रवाल 48 वर्ष निवासी केण्ट ने पुलिस को बताया कि देर रात विक्टोरिया अस्पताल में ब्लड देकर बाइक क्रमांक एमपी 20 एन एस 2777 में दशरथ सिंह को पीेछे बैठाकर जामदार अस्पताल जा रहा था । तभी मालवीय चौक करन सूज के सामने बेकाबू स्कूटी चालक ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों गिर गये।