जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
एमएससी छात्रा को अश्लील मैसेज : दबंग दे रहे जान से मारने की धमकी, सहमी छात्रा के पिता ने पुलिस से लगाई गुहार

जबलपुर, यशभारत। एमएससी की छात्रा के मोबाइल पर अज्ञात दबंग अश्लील मैसेज कर प्यार का इजहार कर रहा है और छात्रा के इंकार करने पर जान से मारने की धमकियां दे रहा है। जिसके बाद पीडि़ता छात्रा अपने पिता को लेकर मदनमहल थाना पहुंची और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए एसपी कार्यालय आकर शिकायती आवेदन सौंपा है। पूरा मामला होमसाइंस कॉलेज का है। पुलिस ने उचित जांच का आश्वासन दिया है।
जानकारी अनुसार युवती ने शिकायती आवेदन सौंपते हुए बताया है कि वह उमरिया जिले की निवासी है जो जबलपुर शास्त्री नगर के हॉस्टल में रहकर, होमसाइंस कॉलेज में अध्ययनरत है। उसके मोबाइल पर लगातार अश्लील मैसेज आ रहे है। और दबंग जान से मारने की धमकियां दे रहे है। पीडि़ता की गुहार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।