एचएलए कैंप पीडि़तों के लिए होगा लाभकारी विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में हो 27 मार्च को आयोजन

जबलपुर। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के बच्चा वार्ड में 27 मार्च 2022 को नि:शुल्क एचएलए कैंप आयोजित किया जा रहा है। यह कैंप रविवार को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें थैलेसीमिया व सिकिलसेल से पीडि़तों को अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा। कैंप में डॉ प्रकाश सतवानी यूएसए, डॉ प्रीति मालपानी इन्दौर, डॉ मानिका लाजरस के द्वारा मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम के द्वारा और दिशा वेलफेयर समिति, थैलेसीमिया जनजागरण समिति टीम जबलपुर व सभी सामाजिक संस्थाओं के सहयोग यह कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसमें ज्वाइन डायरेक्टर डॉ संजय मिश्रा, डॉ शरद जैन के मार्गदर्शन में कैंप में आने वालों का लाभ मिल सकेगा।
थैलेसीमिया व सिकिलसेल एक अनुवांशिक बीमारी है, जो परिजनों की लापरवाही या जानकारी न होने की वजह से होती है, इसलिए हर वर्ग को शादी से पहले कुण्डली मिलान की तरह थैलेसीमिया की भी जांच करवाना चाहिए, जिससे बच्चा इस बीमारी के साथ पैदा न हो सके। एचएलए कैंप में थैलेसीमिया व सिकिलसेल से पीडि़तों के परिजन, परिचित, रिश्तेदार नि:शुल्क अपना सैंम्पल देकर मिलान करवा सकते हैं। जिसक ा मिलान होने पर संबंधित पीडि़तों को लाभ मिल सकेगा। इससे थैलेसीमिया व सिकिलसेल की बीमारी से पीडि़तों को राहत मिलेगी, जिससे भविष्य में उनका उपचार हो जाने पर वह इस बीमारी से जंग जीत सकें गे। वहीं विशेषज्ञ बताते हैं कि एचएलए का मिलान सैक ड़ों व हजारों सैंम्पल में से किसी एक का हो पाता है। इसलिए इस नि:शुल्क एलएलए कैंप में सभी वर्ग को हिस्सा लेना चाहिए और थैलेसीमिया व सिकिलसेल से पीडि़तों का जीवन बचाने का कार्य करना चाहिए। वहीं इस कैंप में अन्य व्यक्ति भी अपना एचएलए के लिए सैंम्पल दे सकता है, जो थैलेसीमिया व सिकिलसेल से पीडि़तों को जीवन बचाने के लिए लाभदायक होगा।