जबलपुरमध्य प्रदेश
ईमानदारी की मिसाल : ऑटो चालक ने रुपयों से भरा बैग किया वापस

जबलपुर, यशभारत। ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए रुपयों से भरा बैग पुलिस को वापस दे दिया, बैग रिटायर फौजी का था, जिसमें नगदी के अलावा जरुरी कागजाद थे। जिसके बाद पुलिस ने फौजी को बैग वापस कर, ऑटो चालक को धन्यवाद दिया है।
जानकारी अनुसार प्रीपेड बूथ नंबर 1 पर आर 2377 अंशुल दाहिया को ऑटो चालक लल्ला मद्रासी ने एक बैग लाकर बूथ में जमा किया। बैग को चेक करने पर बैग में 11 हजार रुपये, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, आर्मी केन्टीन कार्ड थे । जो आर्मी के रिटायर्ड फ ोजी प्रवीण कुमार कटुवाल के थे, जो उप पुलिस अधीक्षक पंकज परमार के द्वारा प्रवीण कुमार कटुवाल को सौंपे गए।