आम बजट पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट, आइए जानते हैं सीए सुशील शर्मा एवं शशांक श्रीवास्तव का विश्लेषण

कटनी। लोकसभा में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट पर यशभारत ने शहर के एक्सपर्ट से बात की। चार्टर्ड एकाउंटेंट सुशील शर्मा एवं शशांक श्रीवास्तव का विश्लेषण क्या है, आइए जानते हैं…
■ चार्टर्ड एकाउंटेंट शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि युवाओं को रोजगार के मामले में वित्तमंत्री ने विशेष ध्यान दिया है। प्रशिक्षण के लिए नए संस्थान खोले जाएंगे, जिनमें युवाओं को रोजगार से संबंधित ट्रेनिंग मिलेगी। बड़ी कंपनियों में भी प्रशिक्षण आयोजित करने व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को 5 हजार का स्टाइपेंड मिलेगा। मुद्रा योजना की लिमिट बढ़ाकर 10 लाख की बजाय 20 लाख कर दी गई है, यह बड़ा कदम है। सोलर और न्यूक्लियर एनर्जी को बजट में बढ़ावा दिया गया है। युवाओं को एजुकेशन लोन में छूट के सब्सिडी के प्रावधान किए गए हैं। युवाओं को अब एजुकेशन के लिए 10 लाख तक का लोन मिल सकेगा। सीए शशांक ने आम बजट का विश्लेष्ण करते हुए कहा कि उद्योग जगत को भी वित्तमंत्री ने खासी राहत दी है। सब्सिडी के प्रावधान के साथ यहां काम करने वाले एम्पलाइज को 15 हजार रूपए देने के साथ उद्योगों को अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। बजट में एक करोड़ नए आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। छोटे व्यापारियों को बिना गारंटी का लोन मिल सकेगा। कृषि क्षेत्र में भी आय दोगुनी करने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। बिहार और आंध्रप्रदेश के लिए विशेष पैकेज की घोषणा भी आम बजट में की गई है।
-शशांक श्रीवास्तव, सीए
■ चार्टर्ड एकाउंटेंट सुशील शर्मा ने कहा कि बजट में वित्तमंत्री ने एग्रीकल्चर को बढ़ावा देने के लिए प्रावधान किए हैं। इसमें रिसर्च पर भी ध्यान दिया गया है। दलहन-तिलहन को प्राथमिकता में रखते हुए किसानों की आय दोगुनी करने पर फोकस हैं। नए रोजगार पर सरकार छूट दे रही है। इसी तरह एमएसएमई सेक्टर के लिए गारंटी स्कीम बढ़ा दी गई है। व्यापारियों के लिए राहत देते हुए टीडीएस जो पांच परसेंट कटता था अब उसे 2 परसेंट में मर्ज किया जा रहा है। सैलरी वालों के लिए भी छूट की सीमा 17 हजार 500 तक कर दी गई है। लिमिटेड रिसोर्स होते हुए भी माना जा सकता है कि सरकार ने काफी कुछ बेहतर करने का प्रयास किया है। वित्त मंत्री अब इनकम टैक्स पर बोल रही हैं। उन्होंने कहा कि टीडीएस समय पर नहीं दिया तो ये अपराध नहीं होगा। कैपिटल गेन की लिमिट बढ़ाई जाएगी। 2 तिहाई लोगों ने नई टैक्स रिजीम को चुना है।
-सुशील शर्मा चार्टर्ड एकाउंटेंट