आधार कार्ड और परिचय पत्र मांगन युवक को पड़ा भारी : दबंग ने हथियार से हमला कर किया लहूलुहान

जबलपुर, यशभारत। रांझी के मड़ई में आधार कार्ड और परिचय पत्र वापस मांगने पर एक युवक के ऊपर हथियार से हमला कर, लहूलुहान कर दिया। पीडि़त का शोर सुनकर आसपास के लोग बीच-बचाव करने दौड़े, तब कहीं जाकर आरोपी मौके से पीडि़त युवक को छोड़कर फरार हुआ। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि अजय चौधरी 20 वर्ष निवासी मड़ई ने बताया कि वह पहले पंकज पटैल के यहां काम करता था उसका परिचय पत्र और आधारकार्ड पंकज पटैल के पास रखा था। आज वह अपना परिचय पत्र, आधारकार्ड लेने पंकज पटैल के यहां जा रहा था, तभी ग्राम पंचायत के पास पंकज पटैल मिला, उसने कहा कि परिचय पत्र एवं आधारकार्ड दे दो , इसी बात पर पंकज पटैल गाली गलोज करने लगा। जब उसने गालियां देने से मना किया तो किसी नुकीले हथियार से हमलाकर जख्मी कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।